Tata Altroz ने छुआ नया माइलस्टोन, 20 महीनों के भीतर बिकी 1,00,000 यूनिट

Tuesday, Sep 28, 2021 - 01:47 PM (IST)

ऑटो डेस्क: टाटा मोटर्स ने मंगलवार को पुणे स्थित अपनी प्रोडक्शन फैसिलिटी से अल्ट्रोज़ की 1,00,000वीं यूनिट को प्रोड्यूस किया है। 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग वाली भारत की एकमात्र हैचबैक ने लॉन्च के केवल 20 महीनों के भीतर यह मील का पत्थर पार कर लिया। अल्ट्रोज़ को 22 जनवरी, 2020 को 5,29,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था। लॉन्च होने से कुछ दिन पहले, अल्ट्रोज़ ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट को फाइव-स्टार रेटिंग के साथ हासिल किया था

अल्ट्रोज़ ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) आर्किटेक्चर को यूज करने वाला पहला व्हीकल है। फिलहाल यह कार प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में नंबर 2 स्थान पर है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से अधिक है।

मार्च 2021 में कार ने अपनी अधिकतम 7,550 यूनिट को बेचा। वित्त वर्ष 22 में लगभग 6,000 इकाइयों की औसत मासिक बिक्री हुई।

अल्ट्रोज़ 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.2-लीटर आई-टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के अलावा कुल छह वेरिएंट में आता है। यह डार्क रेंज में भी उपलब्ध है और सभी वेरिएंट्स में कई प्रीमियम फीचर्स भी देता है जैसे कि iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, लेदरेट सीट्स, 7-इंच TFT डिजिटल क्लस्टर, R16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट और बहुत सारे। अप्रैल-जून 2021 की अवधि में टाटा मोटर्स की 5.68% यात्री वाहन बाजार हिस्सेदारी थी, जो एक साल पहले 2.64% थी।

Piyush Sharma

Advertising