लैपटॉप्स की जगह लेने की कोशिश में 2015 के टॉप मोस्ट टैबलेट्स

punjabkesari.in Monday, Dec 07, 2015 - 08:57 AM (IST)

जालंधर : एक समय टैबलेट बाजार सुॢखयों में था लेकिन अब लोग टैबलेट्स का प्रयोग इतना ज्यादा नहीं करते और इसकी वजह है स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के बीच का डिवाइस, जिसे फैबलेट भी कहते हैं। फैबलेट्स स्मार्टफोन से बड़ा और टैबलेट के मुकाबले साइज में छोटा होता है जो फोन और टैबलेट की जरूरत को पूरा कर देता है। फिर भी ऐसा नहीं है कि कपनियां टैबलेट मार्कीट पर ध्यान नहीं दे रहीं। अब टैक कपनियां टैबलेट्स को लैपटॉप से रिप्लेस करने में लगी हैं और 2015 में ऐसे भी टैबलेट्स देखने को मिले जिन्होंने पूरी तरह से तो नहीं पर बहुत से कामों में लैपटॉप की जगह तो ली है लेकिन पूरी तरह से अभी तक लैपटॉप्स को रिप्लेस नहीं किया है।

IPad Pro, IPad Mini 4 

आईफोन 6एस के लांच इंवैंट में ही आईपैड प्रो और आईपैड मिनी 4 का पर्दा उठाया गया था, हालांकि आईपैड प्रो को नवबर में रिलीज किया गया है। आईपैड प्रो को लैपटॉप से रिप्लेस करने के लिए बनाया गया है और इसीलिए इसमें 12.9 इंच की डिस्प्ले दी गई है। आईपैड के साथ की-बोर्ड और एप्पल पैंसिल भी साथ मिलकर काम करती है। एप्पल पैंसिल की वजह से ही आईपैड प्रो टॉप 10 में शामिल है। यह दोनों टैबलेट्स आई.ओ.एस. 9 पर चलते हैं। इसके अलावा एप्पल का पिछले साल लांच हुआ एप्पल आईपैड एयर 2 अब भी एक बेहतरीन टैबलेट्स में से एक है।

Surface Pro 4

माइक्रोसॉट का यह डिवाइस टैबलेट और लैपटॉप का हाईब्रिड वर्जन है। इसमें लैपटॉप और टैबलेट दोनों के फीचर्स मिलते हैं और दोनों प्लेटफार्म पर विंडोज 10 के सहारे चलता है। यह हाईब्रिड डिवाइस 90 प्रतिशत तक लैपटॉप को रिप्लेस करता है और यह पहला ऐसा डिवाइस है जो टैबलेट के रूप में लैपटॉप की जगह लेने योग्य है। 

HTC Nexus 9

इस साल तो गूगल का कोई नैक्सस टैबलेट देखने को नहीं मिला लेकिन गूगल का 2014 एचटीसी नैक्सस 9 टैबलेट अभी भी टॉप में है। इसमें बेहतरीन डिजाइन के साथ एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप दिया गया है। इसमें नवीडिया टेग्रा के1 चिपसैट दिया गया है। नैक्सस 9 उन लोगों के लिए है जो अपने टैबलेट में अच्छा एंड्रॉयड एक्सपीरिएंस और क्विक अपडेट पसंद करते हैं। 

Samsung Galaxy View, Tab 4, Tab S 2, Tab E

लोगों की हर जरूरत के हिसाब से सैमसंग के ये चार टैबलेट इस साल देखने को मिले जो 18.4 इंच, 10.1 इंच, 8.0 इंच और 9.6 इंच की स्क्रीन साइज के साथ आते हैं। इन सभी टैबलेट्स में कीमत के हिसाब से प्रोसैसर, रैम, स्टोरेज, बैटरी क्षमता का चयन किया जा सकता है।

Lenovo Yoga Tablet 2 Pro, Tab 2 A 80-50, Tab 2 Al0-70

लेनोवो की योगा सीरीज के टैबलेट्स बहुत मशहूर हैं और इसका कारण इस टैबलेट का परफार्मैंस ही नहीं बल्कि ग्रेट डिजाइन और इसमें लगा इनबिल्ट प्रोजैक्टर है। हालांकि योगा सीरीज के टैबलेट्स महंगे हैं इसलिए टैब 2 के ये दोनों वेरिएंट्स क्वार्ड कोर प्रोसैसर, 16 जीबी इंटरनल, 2 जीबी रैम, माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट और अलग-अलग डिस्प्ले साइज और टाइप के साथ आते हैं।

Nokia N 1

नोकिया ने साल 2014 में इस टैबलेट की घोषणा की थी लेकिन इसे इस साल की शुरूआत में बाजार में उतारा गया। चाइना, ताईवान और यूरोपीय बाजार में लांच किए गए इस टैबलेट को लोगों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली। आईपैड जैसे डिजाइन वाला यह टैबलेट देखने और पकडऩे पर प्रीमियम लगता है। इसमें 7.9 इंच की 2के डिस्प्ले, इंटेल एटम क्वार्ड कोर प्रोसैसर, 2 जीबी रैम और 5,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

Xperia Z 4

सोनी ने एक्सपीरिया सीरीज के जेड 4 टैबलेट को मार्च में पेश किया था जो वाई-फाई, एलटीई दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है। सोनी के अन्य एक्सपीरिया जेड डिवाइसिस की तरह यह भी डस्ट और वाटरप्रूफ है। इसमें क्वालकाम की 810 चिप, 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज मिलेगी।

Mi Pad 2 

Xiaomi एमआई पैड 2 भी एक अच्छा टैबलेट है जिसे नवबर में लांच किया गया है। इसका 7.9 इंच का डिस्प्ले साइज टैबलेट को एक हाथ से पकडऩे में मदद करता है। इसके अलावा इस टैब की कीमत अन्य टैबलेट्स के मुकाबले कम भी है। यदि आप एंड्रॉयड ओएस अपने टैबलेट में नहीं चाहते तो और एमआई पैड 2 का 64 जीबी वेरिएंट विंडोज ओएस के साथ भी आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News