TVS Ntorq 125 को टक्कर देने के लिए सुज़ुकी ने लॉन्च किया न्यू Suzuki Avenis स्कूटर

Friday, Nov 19, 2021 - 02:04 PM (IST)

ऑटो न्यूज़: Suzuki motorcycle इंडिया ने 86,700 रूपये की कीमत वाले Suzuki Avenis को लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर सुज़ुकी की इंडिया में तीसरी पेशकश है इससे पहले भी कंपनी ने इंडिया में एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट 125 को पेश किया था। सुज़ुकी के इस नए स्कूटर का मुकाबला TVS Ntorq 125 से होगा।

नए Suzuki Avenis का डिज़ाइन पूरी तरह से अलग होने वाला है। इस स्कूटर को एक र्स्पोटी लुक दिया गया है, जिसका मकसद युवा ग्राहकों को स्कूटर की ओर आकर्षित करना है। इसके अलावा इसमें काफी सारे फीचर्स जैसे बाहरी फ्यूल फिलर कैप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुल डिजिटल डिस्प्ले, टर्न-बॉय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, मिस्ड कॉल और एसएमएस अलर्ट, एक निफ्टी चार्जिंग सॉकेट को शामिल किया गया है।

नई  Avenis में 125cc का इंजन दिया है जो 6,750rpm पर 8.7hp की पावर  और 5,500rpm पर 10Nm टार्क पैदा कर सकता है। कंपनी ने नई Avenis की कीमत 86,700 रुपये रखी है, जो कि बेस मॉडल एक्सेस 125 की मुकाबले मे 12,000 रुपये ज़्यादा है।

Suzuki Avenis को 5-कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा। जिसमें MotoGP मशीन से प्रेरित कोलोरवे भी शामिल है। कंपनी द्वारा इसकी बुकिंग्स दिसंबर के पहले हफ्ते में शुरु कर दी जाएंगी और कुछ समय बाद इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।

Piyush Sharma

Advertising