Smart TV खरीदने में ना करें जल्दबाजी, कितना होना चाहिए RAM और स्टोरेज, जानें सबकुछ

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 11:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क : त्योहारी सीजन में स्मार्ट टीवी की सेल और डिस्काउंट का दौर चल रहा है, लेकिन विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि बिना सोचे-समझे टीवी खरीदना परेशानी का सबब बन सकता है। अक्सर लोग RAM, स्टोरेज और मॉडल ईयर जैसे जरूरी फीचर्स पर ध्यान नहीं देते, जिसके कारण टीवी धीमा चलने या बार-बार हैंग होने की समस्या पैदा होती है।

RAM और स्टोरेज का रखें ध्यान
बाजार में उपलब्ध 32 और 43 इंच के ज्यादातर स्मार्ट टीवी 1 जीबी RAM के साथ आते हैं, जो केवल यूट्यूब या एक-दो स्ट्रीमिंग ऐप्स के लिए पर्याप्त है। लेकिन नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, जियोसिनेमा जैसे कई ऐप्स चलाने के लिए कम से कम 2 जीबी RAM जरूरी है। यह टीवी की परफॉर्मेंस को स्मूथ रखता है और लैग की समस्या को कम करता है। इसके अलावा, स्टोरेज भी अहम है। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि स्मार्ट टीवी में कम से कम 8 जीबी स्टोरेज होनी चाहिए, क्योंकि 4 जीबी से कम स्टोरेज में जरूरी ऐप्स भी ठीक से इंस्टॉल नहीं हो पाते।

पुराने मॉडल से बचें
स्मार्ट टीवी खरीदते समय मॉडल ईयर पर ध्यान देना जरूरी है। तीन साल से ज्यादा पुराने मॉडल सस्ते हो सकते हैं, लेकिन उनके प्रोसेसर पुराने होने के कारण लंबे समय तक बेहतर अनुभव नहीं दे पाते। नए मॉडल में अपग्रेडेड प्रोसेसर मिलता है, जो तेज और बेहतर परफॉर्मेंस देता है।

पुराने टीवी को बनाएं स्मार्ट
अगर आपका पुराना स्मार्ट टीवी धीमा चल रहा है, तो निराश होने की जरूरत नहीं। बाजार में अमेज़न फायर टीवी स्टिक, रियलमी या शाओमी टीवी स्टिक जैसे डिवाइस उपलब्ध हैं। ये आमतौर पर 2 जीबी RAM और 8 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। इन्हें HDMI पोर्ट से जोड़कर पुराने टीवी को भी तेज और आधुनिक बनाया जा सकता है।

स्मार्ट खरीदारी के लिए सलाह
विशेषज्ञों का कहना है कि सेल के चक्कर में जल्दबाजी न करें। RAM, स्टोरेज, प्रोसेसर और मॉडल ईयर की जांच के बाद ही स्मार्ट टीवी खरीदें, ताकि लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के बेहतर अनुभव मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News