Samsung ने कम की Galaxy S23 सीरीज की कीमत, कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है नई Galaxy S24 सीरीज

Tuesday, Jan 09, 2024 - 12:59 PM (IST)

गैजेट डेस्क: अगर आप नए साल में फोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है। पॉपुलर फोन कंपनी Samsung जल्द ही अपनी Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज़ को 17 जनवरी को पेश किया जाएगा। नए लॉन्च से पहले कंपनी ने Galaxy S23 सीरीज की कीमतों में कटौती की है। ग्राहक इन स्मार्टफोन को Flipkart और Amazon से भी खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S23 सीरीज प्राइज़-

कीमत कटौती की बात करें तो Galaxy S23 सीरीज के प्राइज़ में 10,000 रुपए घटाए हैं। यानि की Samsung Galaxy S23 की कीमत 74,999 रुपये से घटाकर 64,999 रुपए 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। जबकि इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये हो गया है, जो पिछले साल फरवरी में 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।

प्लस वेरिएंट यानी Samsung Galaxy S23+ की बात करें, तो इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट अब 84,999 रुपये में लिस्ट है, जो 94,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। इसके 8GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 1,04,999 रुपये से घटाकर 94,999 रुपये हो गया है।

 

 

 

Radhika

Advertising