Samsung ने लॉन्च किए Galaxy S10, Galaxy S10 Plus, जानिए कीमत और फीचर्स

Thursday, Feb 21, 2019 - 01:44 AM (IST)

गैजेट डेस्कः सैमसंग ने Unpacked इवेंट Galaxy S10, Galaxy S10 Plus लॉन्च कर दिया है । फोन की डिस्प्ले एचडीआर सपोर्ट करती है। Samsung Galaxy S10 में 6.1 इंच की डिस्प्ले है, जबकि Galaxy S10 Plus में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। एक नया मॉडल Galaxy S10E भी लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री 8 मार्च से होगी और अमेरिका में इसकी बिक्री 8 मार्च से होगी।

Galaxy S10 सिरीज की शुरुआती कीमत अमेरिका में 899 डॉलर से शुरू होगी. S10 Plus की शुरुआती कीमत 999 डॉलर होगी। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। तीन कैमरे दिए गए हैं। दो 12 मेगापिक्सल के हैं और एक 16 मेगापिक्सल का है। डिस्प्ले 6.1 इंच और 6.4 इंच की दी गई है और ये क्वॉड एचडी प्लस है। सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं।

इन स्मार्टफोन्स में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिए गए हैं जो सिर्फ अमेरिका में मिलेंगे, दूसरे देशों में Exynos वाले स्मार्टफोन्स मिलेंगे। मेमोरी की बात करें तो इन्हें 8GB और 12GB रैम वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं। स्टोरेज वेरिएंट 128GB और 512GB हैं। S10 Plus में 1TB का सपोर्ट है। Galaxy S10 की बैटरी 3,400mAh की है, जबकि S10 Plus में 4,100mAh की बैटरी दी गई है। डिस्प्ले का कलर टेंप्रेचर बिना किसी कॉम्प्रोमाइज के कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें दुनिया का पहला अल्ट्रासोनिक अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

shukdev

Advertising