8K विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा Samsung का ये फोन

Tuesday, Nov 19, 2019 - 08:00 PM (IST)

गैजेट डेस्कः दिग्गज फोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) बाजार में नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। इसका नाम Samsung Galaxy S11 बताया जा रहा है। इस फोन की खासियत है कि यह 8K विडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा।


108 MP ISOCELL ब्राइट HMX सेंसर का नहीं होगा इस्तेमाल
Galaxy S11 स्मार्टफोन साल की शुरुआत में लांच किए गए 108 MP ISOCELL ब्राइट HMX सेंसर का इस्तेमाल नहीं करेगा। बल्कि इसमें अपग्रेडेड सेकंड-जेनरेशन सेंसर यूज होगा। सैमसंग के 108 मेगापिक्सल लेंस का सेकंड-जेनरेशन वर्जन इस्तेमाल वाली बात ज्यादा ठीक लगती है, क्योंकि ओरिजनल वर्जन का यूज सबसे पहले शाओमी के फोन में किया गया है। ऐसे में Samsung Galaxy S11 स्मार्टफोन अपग्रेडेड 108 मेगापिक्सल वाले लेंस के साथ आ सकता है।

 


3 स्क्रीन साइज में आ सकता है स्मार्टफोन

लीक रिपोर्ट्स की माने तो  सैमसंग Galaxy S11 स्मार्टफोन 3 स्क्रीन साइज में आ सकता है। 6.2, 6.4 6.7 इंच साइज। वहीं कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्मार्टफोन के पांच वेरियंट होंगे और सभी स्पोर्ट कर्व्ड-एज डिस्प्ले के साथ आएंगे। Samsung Galaxy S11 स्मार्टफोन के दो छोटे वेरियंट्स 5G और LTE में आएंगे। जबकि 6.7 इंच वाला वेरियंट केवल 5G होगा।


कैमरा ऐप में शामिल होंगे कई नए फीचर्स
सैमसंग कैमरा ऐप में डायरेक्टर्स व्यू, नाइट हाइपरलैप्स, सिंगल टेक फोटो, वर्टिकल पैनोरमा और कस्टम फिल्टर्स जैसे नए फीचर्स शामिल हो सकते हैं। Samsung Galaxy S11 स्मार्टफोन अगले साल फरवरी के तीसरे हफ्ते में आने की उम्मीद है।

Ravi Pratap Singh

Advertising