Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy F22 स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 12,499 रुपए

Wednesday, Jul 07, 2021 - 12:37 PM (IST)

गैजेट डेस्क: सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ22 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर और चार रियर कैमरों के साथ लाया गया है जिसमें से मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। 6000mAh की बैटरी वाले इस फोन की कीमत 12,499 रुपए रखी गई है। यह कीमत इस फोन के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की बताई गई है, वहीं इसके 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपए है। इस फोन को डेनिम ब्लू और डेनिम ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की बिक्री 13 जुलाई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत प्री-पेड ट्रांजेक्शन करने पर 1,000 रुपए की छूट मिलेगी।

Samsung Galaxy F22 की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.4 इंच की एचडी प्लस, सुपर एमोलेड, (700x1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन), (रिफ्रेश रेट 90Hz)

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G80

रैम

4 जीबी/6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी/128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

48MP (मेन कैमरा) + 8MP (अल्ट्रा वाइड सैंसर) + 2MP (डेप्थ सैंसर) + 5MP (मैक्रो सैंसर)

फ्रंट कैमरा

8MP

बैटरी

6,000mAh (25W की फास्ट चार्जिंग)

कनैक्टिविटी

4G LTE, ब्लूटूथ v5, NFC

खास फीचर

33 वॉट फास्ट चार्जिंग (चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा)

 

Hitesh

Advertising