टेक प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 4 सितंबर को Samsung लॉन्च करने जा रहा ये प्रोडक्ट्स; जानें पूरी डिटेल्स

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 08:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सितंबर 2025 टेक प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। जहां एक ओर Apple ने iPhone 17 Series के लॉन्च के लिए Apple Event 2025 की घोषणा 9 सितंबर को कर दी है, वहीं अब Samsung ने भी अपने बहुप्रतीक्षित Galaxy Event 2025 की तारीख घोषित कर दी है। यह इवेंट 4 सितंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें Samsung Galaxy S25 Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy S25 FE इस इवेंट का मुख्य आकर्षण हो सकता है। साथ ही, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी Galaxy Tab S11 Series को भी इसी दौरान पेश कर सकती है।

Event का तारीख और समय

सैमसंग द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह इवेंट 4 सितंबर 2025 को दोपहर 3 बजे शुरू होगा। इच्छुक दर्शक इस ग्लोबल लॉन्च इवेंट को Samsung India के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकेंगे। इवेंट के दौरान न केवल फ्लैगशिप स्मार्टफोन, बल्कि एआई-सक्षम टैबलेट्स को भी लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स को भारतीय बाजार में भी जल्द उपलब्ध कराया जाएगा, क्योंकि भारत सैमसंग के लिए एक प्रमुख मार्केट है।

Samsung Galaxy S25 FE: संभावित स्पेसिफिकेशन्स

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S25 FE में पावरफुल Samsung Exynos 2400 प्रोसेसर, 8GB तक RAM, और Full HD+ डिस्प्ले मिल सकती है। फोन में 4900mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

सैमसंग इवेंट के दौरान Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra भी लॉन्च किए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन टैबलेट्स को पावर देने के लिए MediaTek Dimensity 9400 Plus चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News