360 डिग्री तक इमेज को कैप्चर करेगा ये स्टाइलिश कैमरा

Sunday, Nov 22, 2015 - 05:16 PM (IST)

नई दिल्लीः Ricoh कंपनी ने भारत में Theta S नाम से एक ऐसा लाइटवेट पोर्टेबल कैमरा लांच किया है 360 डिग्री तक इमेज को कैप्चर कर सकता है। इस स्टाइलिश कैमरे की कीमत 39,995 रुपए है। आप इस कैमरे की प्री बुकिंग कर सकते है। यूजर्स को इस कैमरे को डिलिवरी दिसम्बर महीने में मिल जाएगी। इसकी प्री बुकिंग 7,199 रुपए में की जा रही है

कंपनी के इस स्टाइलिश कैमरा का वजन 125 ग्राम है। इस कैमरे से आप 25 मिनट तक वीडियो शूटिंग कर सकते है। यह कैमरा फूल HD वीडियो भी कैप्चर करता है। इस कैमरे में LED लाइट स्विच भी दिया गया है आपको इस गैजेट में माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिए गए है। इस कैमरे में 8GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। इस कैमरे को आप अपने स्मार्टफोन के साथ भी जोड़ सकते है। इसे अपने स्मार्टफोन के साथ जोड़ने के लिए आपको Theta App डाउनलोड करना पड़ेगा। आप इस कैमरे को IOS इस्तेमाल करके सिस्टम के साथ भी जोड़ सकते हो।  

Advertising