Play Station का पहला Messaging App आपके फोन के लिए

Tuesday, Dec 08, 2015 - 02:15 PM (IST)

जालंधरः आजकल यहां व्हाट्सएप्प, लाइन, फेसबुक जैसी एप्स मैसेजिंग के लिए इस्तेमाल होती है वहीं प्ले स्टेशन की तरफ से एक मैसेजिंग एप्प पेश की गई है। यह एप्प ios और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफार्म पर चलती है। इस मैसेजिंग एप्प में आप PSN (प्ले स्टेशन नैटवर्क) पर ऐड अपने दोस्तों से चैट कर सकते हो।  

नई गेम्ज आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको प्ले स्टेशन एप्प डाउनलोड करनी पड़ेगी। इस एप्प के साथ आप एक एप्प से दूसरी एप्प में आसानी से शिफ्ट कर सकते हो। इसके साथ ही आप यह भी देख सकते हो कि कौन-कौन प्लेयर ऑनलाइन है। वौइस् मैसेज के साथ-साथ आप स्टीकर भी सेंड कर सकते हो। ग्रूप चैट में आप 100 प्लेयर्स के साथ चैटिंग कर सकते हैं। अगर आप मैसेजिंग और नई गेम्ज दोनों चाहते हो तो इसके लिए Twitch messaging app पहले ही मार्किट में उपलब्ध है। 

Advertising