Oppo का नया फोल्डेबल फोन Find N5 लॉन्च, Samsung और Huawei को देगा टक्कर

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 06:10 AM (IST)

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता Oppo ने अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Find N5 लॉन्च कर दिया है। यह फोन अपने स्लिम डिजाइन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर्स के साथ Samsung और Huawei जैसे बड़े ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देगा।

Find N5 की कीमत और डिस्प्ले
Oppo Find N5 की कीमत 2,499 सिंगापुर डॉलर (लगभग ₹1,87,000) रखी गई है। यह फोन 6.62-इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जो फोल्ड करने पर 8.12-इंच का बड़ा टैबलेट बन जाता है।
PunjabKesari
Samsung Galaxy Fold 6 से भी पतला डिजाइन
Find N5 का सबसे खास पहलू इसका पतला डिजाइन है। फोल्ड होने पर यह फोन केवल 8.93mm पतला होता है, जबकि ओपन होने पर इसकी मोटाई सिर्फ 4.21mm होती है, जो इसे Samsung Galaxy Fold 6 से भी पतला बनाता है।

पावरफुल बैटरी
Oppo Find N5 में 5,600mAh की बैटरी दी गई है, जो सिलिकॉन-कार्बन तकनीक से बनी है। Oppo का कहना है कि यह बैटरी छोटे आकार में अधिक क्षमता देने में सक्षम है।

PunjabKesari
AI फीचर्स से लैस Oppo Find N5:
 
Oppo ने इस फोन में कई एडवांस AI फीचर्स दिए हैं, जो इसे अन्य फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से अलग बनाते हैं:

  • AI Telescope Zoom: 30x तक जूम करने वाली AI पावर्ड इमेज एन्हांसमेंट टेक्नोलॉजी।
  • AI पर्सनल असिस्टेंट: डॉक्युमेंट्स को पढ़कर सारांश निकालने, कॉल्स को समरी बनाने और वीडियो कॉल्स को ट्रांसलेट करने की सुविधा।
  • डेटा सुरक्षा: गूगल क्लाउड और AI टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी, जिससे यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखा जाएगा।


Mac को कंट्रोल करने का फीचर
Oppo Find N5 में O+ Connect ऐप की मदद से Mac डेस्कटॉप से कनेक्ट करने का भी फीचर है। इस फीचर के जरिए आप Wi-Fi से कनेक्ट करके फोटो और फाइल्स ट्रांसफर कर सकते हैं और फोन से Mac को रिमोटली कंट्रोल भी कर सकते हैं।
PunjabKesari
Samsung और Huawei को चुनौती देगा Oppo Find N5
हाल ही में Samsung ने अपनी Galaxy S25 सीरीज़ में AI फीचर्स जोड़े हैं, और Huawei ने नया Mate XT "ट्राई-फोल्ड" फोन पेश किया है। लेकिन Oppo का नया Find N5 अपने स्लिम डिजाइन और पावरफुल AI फीचर्स के साथ इस सेगमेंट में मजबूत दावेदारी पेश कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News