भारत में इस लॉन्च होने वाली है Oppo Reno11 5G Series
punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2024 - 06:35 PM (IST)
गेजेट डेस्क: ओप्पो की Reno11 5G Series बहुत जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने पहले ही Reno11 5Gऔर Reno 11 pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। जानते हैं इस सीरीज़ के प्राइज़ व अन्य डिटेल्स के बारे में-
कैमरा व फीचर्स-
Reno 11 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और FHD+ रेजोल्यूशन दिया है। Reno11 5G में Dimensity 7050 चिपसेट और Reno11 Pro फोन Dimensity 8200 चिपसेट के साथ पेश किया है। दोनों फोन में 50 MP मेन कैमरा, 8 MP अल्ट्रा वाइड लेंस दिया है। वहीं Reno11 Pro में मिलने वाला ऑटोफोकस को स्पोर्ट करता है।
चार्जिंग-
Reno11 5G को कंपनी ने 5,000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है। वहीं, Reno11 Pro 5G फोन 4,600mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
कीमत-
Oppo Reno11 5G को वियतनाम में 8GB+256GB सिंगल वेरिएंट में 10,990,000 VND (450 डॉलर) पर लाया गया था। वहीं Reno11 Pro 5G को कंपनी ने वियतनाम में 12GB+512GB सिंगल वेरिएंट में 16,990,000 VND (697 डॉलर) की कीमत पर लाया गया है। भारत में लॉन्च को लेकर कहा जा रहा है कि इस सीरीज़ को 12 जनवरी को लाया जाएगा।