OnePlus 15 की लॉन्च डेट कन्फर्म, मिलेगा पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 05:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क : स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (OnePlus) अपना अगला फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है। यह देश का पहला स्मार्टफोन होगा जो Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस होगा। लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स, बैटरी और कीमत से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 7,300mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी और इसकी शुरुआती कीमत ₹72,999 हो सकती है।

Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप वाला पहला स्मार्टफोन
OnePlus 15 भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC दिया जाएगा। यह प्रोसेसर एआई और ग्राफिक्स परफॉर्मेंस में बड़ी छलांग देने वाला माना जा रहा है। कंपनी का कहना है कि फोन को खास तौर पर गेमिंग और मल्टीटास्किंग यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 7,300mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी।

कीमत और स्टोरेज वेरिएंट्स
X प्लेटफॉर्म पर सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 15 का बेस मॉडल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत ₹72,999 बताई जा रही है। वहीं, टॉप वेरिएंट में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज होगा, जिसकी कीमत लगभग ₹76,999 तक हो सकती है।
इसके अलावा, लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी ₹2,699 कीमत वाले OnePlus Nord ईयरबड्स फ्री में देने की योजना बना रही है।

लॉन्च इवेंट और अर्ली सेल
OnePlus 15 का भारत लॉन्च इवेंट 13 नवंबर को शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसे कंपनी अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम करेगी। लॉन्च से पहले Early Access Sale रखी जाएगी, जिसमें सीमित समय के लिए यूजर्स को यह स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिलेगा। इसके बाद यह फोन Amazon, OnePlus ऑनलाइन स्टोर और अधिकृत रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News