नोकिया 64 MP कैमरा फोन उतारेगा बाजार में, ये होगी खासियत

Tuesday, Nov 26, 2019 - 06:25 PM (IST)

गैजेट डेस्कः नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global नया फोन बाजार में उतारने वाली है। नोकिया ने पिछले हफ्ते आगामी 5 दिसंबर को नया स्मार्टफोन लांच करने का एलान किया था। लीक हुई कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो नया स्मार्टफोन Nokia 8.2 होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी इस विषय में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। नोकिया 8.2 एक प्रीमियम फोन हो सकता है। फिलहाल नोकिया का 8.1 पहले से ही बाजार में उपलब्ध है। नोकिया 8.2 इसी का अगला वर्जन हो सकता है।  

8 जीबी के साथ हो सकता है 64 MP कैमरा
संभावना है कि नोकिया 8.2 के साथ कंपनी 64 MP का कैमरा दे सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है। साथ ही फोन में 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज भी हो सकता है। वहीं, इसमें स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट भी दिए जाने की उम्मीद है। कुछ का फोन जानकारों मानना है कि कंपनी इस फोन को 5G सपॉर्ट के साथ बाजार में ला सकती है।

दो अन्य फोन भी होंगे लांच
आगामी 5 दिसंबर को नोकिया अपने 8.2 फ्लैगशिप फोन के साथ दो अन्य फोन 2.3 और 5.2 को लांच कर सकती है। स्पेसफिकेशन्स की बात करें तो नोकिया 2.3 एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा। फोन 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं, इसकी कीमत करीब 7,400 रुपये हो सकती है। वहीं, नोकिया 5.2 की बात करें इसमें स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर हो सकता है। डिस्प्ले 6.1 इंच और बैटरी 3,920mAh हो सकती है।

 

Ravi Pratap Singh

Advertising