नितिन गडकरी ने दिया टेस्ला को वोकल फॉर लोकल का सुझाव

Saturday, Oct 09, 2021 - 12:44 PM (IST)

 ऑटो न्यूज़ : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानी मानी अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला को वोकल फॉर लोकल  सुझाव दिया है। गडकरी ने कहा कंपनी को कहा कि चीन में बनी टेस्ला की कारें भारत में सेल न करें।उन्होंने कहा कि कंपनी को कई बार कहा गया है कि वह भारत में अपने ईवी वाहनों के प्रोडक्शन का काम शुरु करे।

भारत में अपने ईवी वाहनों के प्रोडक्शन के लिए सरकार द्वारा हर प्रकार की मदद देने का आशवासन भी दिया गया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि भारत में प्रोडक्शन करके कंपनी को इन कारों को निर्यात भी करना चाहिए।

इसके साथ साथ उन्होंने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर import duties को भी कम करने की मांग भी की है।जिसे लेकर हर प्रकार की सहायता सरकार द्वारा की जाएगी। इसके अलावा टेस्ला के अधिकारियों से टैक्स रियायतों से जुड़ी मांगों को लेकर भी बातचीत जारी है।

टेस्ला ने 2019 में शंघाई प्लांट स्थापित किया था, जो कि अमेरिका के बाहर कंपनी का पहला प्लांट था। यह प्लांट टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल Y कारों के प्रोडक्शन का एक मुख्य केंद्र बना,जो कि स्थानीय चीनी बाजार और कई यूरोपीय देशों की मांग को भी पूरा करता है।

Piyush Sharma

Advertising