इस साल के अंत तक होगा नई स्कोडा मिडसाइज सेडान स्लाविया का ग्लोबल डेब्यू

Friday, Oct 08, 2021 - 03:50 PM (IST)

ऑटो डेस्क : स्कोडा की नई स्कोडा मिडसाइज सेडान स्लाविया अगले लॉन्च की जाएगी। हालांकि उसके पूर्व इस साल के अंत तक कंपनी द्वारा स्कोडा मिडसाइज सेडान स्लाविया ग्लोबल डेब्यू किया जाएगा। यहां बता दे कि इससे पहले कंपनी द्वारा इस साल स्कोडा कुशाक को लॉन्च किया गया था।

नई स्कोडा स्लाविया को पहले ही भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। उन्हीं तस्वीरों के आधार पर यह अनुमान है कि यह वोक्सवैगन वर्टस के साथ कुछ बॉडी पैनल साझा करेगी। अगर बात करें नई स्कोडा स्लाविया के फीचर्स की तो यह वायरलेस चार्जिंग, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ नया ‘प्ले‘ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ‘माई स्कोडा‘ कनेक्टेड कार टेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हवादार सीटें, एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, ऑटो हेडलैंप और ऑटो वाइपर जैसी सुविधाओं से लैस होने का अनुमान है। स्कोडा स्लाविया में 1.0-लीटर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। जिसमें1.0-लीटर का इंजन 115 एचपी की पावर और 1.5-लीटर का इंजन 150 एचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा।

Piyush Sharma

Advertising