सितंबर अंत में लॉन्च की जाएगी नई ग्रैंड विटारा, अक्तूबर में  शुरू होगी डिलीवरी

Wednesday, Sep 07, 2022 - 06:37 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Maruti Suzuki इस साल की अपनी बहु-चर्चित SUV Grand Vitara को सितंबर अंत में लॉन्च करने जा रही है और इसके लिए अक्तूबर में डिलीवरी शुरू की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई में इस कार की अनवीलिंग के साथ ही बुकिंग्स लेना शुरू कर दी थी और इस एसयूवी के लिए 21,000 रुपए के टोकन अमाउंट रखा गया है।

हाल ही कंपनी ने इसके बुकिंग्स को लेकर आंकड़े जारी किए थे, जिसमें बताया था कि लॉन्च से पहले ही इस एसयूवी के लिए 50,000 बुकिंग्स हासिल कर ली थी। जिसमें 45% बुकिंग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए दर्ज की गई है।

मारुति ग्रैंड विटारा 6 वेरिएंट्स-Sigma, Delta, Zeta, Alpha, Zeta+ और Alpha+ में सेल के लिए अवेलेबल होगी । कंपनी ने द्वारा नई ग्रैंड विटारा को टोयोटा अर्बन क्रूज़र के समान प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। लॉन्च होने पर, ग्रैंड विटारा का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, वोक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स से होगा।  

 

Radhika

Advertising