Microsoft ने फिर की बड़ी छंटनी, हजारों कर्मचारियों की नौकरी पर पड़ेगा असर
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 08:06 PM (IST)

गैजेट डैस्क : टेक्नोलॉजी दिग्गज Microsoft ने मंगलवार को घोषणा की कि वह दुनिया भर में अपने 3% कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। यह फैसला सभी स्तरों (जूनियर से लेकर सीनियर मैनेजमेंट तक) और सभी क्षेत्रों (Geographies) पर लागू होगा। Microsoft के प्रवक्ता ने कहा, "हम ऐसे संगठनात्मक बदलाव कर रहे हैं जो कंपनी को एक बदलते बाजार में सफल होने के लिए बेहतर स्थिति में ला सकें।"
हजारों कर्मचारियों की नौकरी पर असर
Microsoft के पास जून 2024 तक लगभग 2,28,000 कर्मचारी थे। इसका मतलब है कि इस छंटनी से लगभग 6,800 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। यह 2023 में हुई 10,000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद सबसे बड़ी कटौती मानी जा रही है।
इस बार प्रदर्शन नहीं, रणनीति है कारण
Microsoft ने साफ किया है कि इस बार की छंटनी प्रदर्शन आधारित नहीं है, यानी जिन लोगों की नौकरी जा रही है, उन्हें उनके काम की वजह से नहीं निकाला जा रहा। कंपनी का मकसद प्रबंधन के स्तर (layers of management) को कम करना और काम को अधिक सरल बनाना है।
कंपनी का प्रदर्शन अच्छा, फिर भी छंटनी क्यों?
दिलचस्प बात यह है कि Microsoft ने अप्रैल 2024 में अपने तिमाही नतीजों में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया था और कंपनी का भविष्यवाणी (forecast) भी सकारात्मक था। फिर भी यह छंटनी दिखाती है कि Microsoft अपने संसाधनों का इस्तेमाल और भी प्रभावी तरीके से करना चाहती है।
Microsoft के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर
सोमवार को Microsoft के शेयर $449.26 पर बंद हुए, जो इस साल का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। जुलाई 2023 में कंपनी का शेयर रिकॉर्ड $467.56 तक पहुंच गया था।