जल्द ही लॉन्च होगी मारुति सुजुकी की सिलैरियो, तस्वीरें आईं सामने

Wednesday, Jun 16, 2021 - 08:30 PM (IST)

ऑटो डेस्क : भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल ब्रांड मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नई कार न्यू जेनेरेशन मारुति सुजुकी सिलैरियो लॉन्च करने वाला है। इस कार के डिजाइन की तस्वीरें अब सामने आईं हैं। हालांकि इन तस्वीरों से पहले कार को टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है।

पहले से बड़ा होगा नेक्स्ट जेनेरेशन का मॉडल

न्यू जेनेरेशन मारुति सुजुकी सिलैरियो को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार नए मॉडल को ज्यादा केबिन स्पेशियस के साथ लॉन्च किया जाएगा। कार के डिजाइन की बात करें तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा, जिससे इसमें पहले से ज्यादा स्पेशियस कैबिन मिलेगा। इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा।

परफॉमेंस में होगी दमदार

नई सिलैरियो में 1.0 लीटर थ्री सिलेंडर K10B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 68PS पावर और 90Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है।

ये बदलाव बनाएंगे नई सिलैरियो को कंफर्ट

नए हेडलैंप, एक अलग ग्रिल, एलईडी सिग्नेचर के साथ नई टेल लाइट, नया टेलगेट  आदि शामिल है। बेशक, नई सेलेरियो मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक सुविधा संपन्न होगी। यह एक नए इंटीरियर लेआउट से लैस होगा और इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टैंडर्ड के रूप में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग कैमरा  के साथ और भी बहुत कुछ मिलेगा।

Piyush Sharma

Advertising