14 अगस्त को सामने आ जाएगी महिंद्रा की नई एक्सयूवी 700

Wednesday, Aug 11, 2021 - 07:56 PM (IST)

ऑटो डेस्क : महिंद्रा कंपनी द्वारा 14 अगस्त को Mahindra SUV 700 से पर्दा उठाया जाएगा। इसके साथ साथ यह कयास भी लगाए जा रहें हैं कि कंपनी इसी दिन से इस कार की बुकिंग शुरू कर सकती है। Mahindra SUV 500 को Mahindra SUV 700 से रिप्लेस करने वाली है।

फीचर्स

हम बात करें एसयूवी के फीचर्स के बारे में तो इसमें एड्रेनोक्स और अमेजन एलेक्सा पावर्ड 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइव मोड, 3डी सोनी साउंड सिस्टम, 10.25 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइवर ड्रोसीनेस डिटेक्शन और हाई-बीम असिस्ट भी शामिल किए हैं। इस एसयूवी की खास बात यह है कि इसकी फ्रंट ग्रिल पर 360 डिग्री कैमरा भी लगा है। इसके साथ साथ इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

पेट्रोल और डीज़ल इंजन

Mahindra SUV 700 में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। इसके साथ साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की ऑप्शन भी दी जा सकती है। भारत में Mahindra SUV 700 की प्राइस 16 लाख से 22 लाख रुपये के बीच की हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन Tata Safari, MG Hector Plus और Hyundai Alcazar से होगा।

Piyush Sharma

Advertising