लैपटॉप व डेस्कटॉप की तरह इस्तेमाल होगा यह टैबलेट

Sunday, Nov 08, 2015 - 12:39 PM (IST)

नई दिल्लीः टेक्नोलॉजी कंपनी ग्लोबलस्पेस टेक्नोलॉजीज ने एक ऐसा टैबलेट लांच किया है जिसे आप लैपटॉप व डेस्कटॉप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। भारतीय बाजार में ''थ्री-इन-वन'' टैबलेट सॉल्ट की कीमत 19,450 रुपए है।

कंपनी का कहना है कि इस टैबलेट के अलावा यूजर डिवाइस के साथ आने वाले कीबोर्ड की मदद से इसे ''लैपटॉप'' की तरह भी इस्तेमाल कर पाएंगे। और ज्यादा बड़े डॉक की मदद से ''डेस्कटॉप'' की तरह। वैसे हमें डेस्कटॉप मोड दिखने में बड़े लैपटॉप जैसा ही लगा।

फीचर्स की बात करें तो सॉल्ट विंडोज 8.1 (बिंग वर्ज़न) ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है जो विंडोज 10 OS में अपग्रेड हो सकता है। इसमें 10.1 इंच का एचडी (1280x800 पिक्सल) IPS डिस्प्ले है। सॉल्ट टैबलेट में 64-बिट इंटेल ''बे ट्रेल'' एटम ज़ेड3735जी प्रोसेसर और 2GB रैम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इंटेल एचडी ग्राफिक्स भी मौजूद है। इस थ्री-इन-वन टैबलेट की इनबिल्ट स्टोरेज 64GB जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) से एक्सपेंड किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस टैबलेट में 5MP का रियर कैमरा है और 2MP का फ्रंट कैमरा भी।

कंपनी का कहना है कि आम इस्तेमाल में यह 8-10 घंटे तक चलेगी और 60-72 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी। टैबलेट में 3जी कनेक्टिविटी मौजूद है और इसका वज़न 615 ग्राम है। यह एक साल के फ्री डिवाइस इंश्योरेंस के साथ आएगा। इसका डाइमेंशन 258x172.6x9.8 मिलीमीटर है और कार्बन ब्लैक वेरिएंट में मिलेगा। डिवाइस को पावर देने के लिए 7900 MAh की बैटरी दी गई है।

 

 

 

Advertising