Jio ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका! 11 महीने तक चलने वाले इस प्लान के लिए चुकाने होंगे अब इतने रुपए

Tuesday, Jun 14, 2022 - 01:52 PM (IST)

गेजेट डेस्क: भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने 11 महीने तक चलने वाला एक प्लान को अब 899 रुपये कर दिया है। पहले यूजर्स को इस प्लान के लिए 749 रुपये खर्च करने पड़ते थे। कंपनी इस प्लान पर पहले 150 रुपये का डिस्काउंट देती थी, जिसे अब खत्म कर दिया गया है।

TelecomTalk की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्लान की टोटल वैलिडिटी 336 दिन की है। इसमें यूजर्स को 28 दिन का 12 साइकल मिलता है। जिसमें हर साइकल में 50 SMS और 2GB डेटा दिया जाता है। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल का ऑप्शन मिलता है। 

जियो फोन का सबसे सस्ता प्लान
जियो फोन का सबसे सस्ता प्लान 75 रुपये का आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए डेली 0.1जीबी मिलेगा। अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आने वाले इस प्लान में आपको 50 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। इस प्लान में कंपनी 200MB एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर कर रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 23 दिन की है।

rajesh kumar

Advertising