नए iphone पर 34,000 रुपए तक की छूट देगा एप्पल

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2015 - 04:35 PM (IST)

जालंधरः त्यौहारी सीजन के चलते दीवाली पर ग्राहकों को लुभाने के लिए तकनीकी जगत की दिग्गज कंपनी एप्पल अपने लेटेस्ट iphone के लांच होने के एक महीने के बाद ही इन पर डिस्काउंट देने जा रहा है। कंपनी iphone 6s और 6s plus पर 34,000 रुपए तक का बायबैक ऑफर शुरू करने जा रही है। 
 
एप्पल ने पिछले महीने iphone 6s और 6s plus को 62,000 और 92,000 रुपए के वेरिएंट्स में लांच किया था। एप्पल के 4 iphone में से एक इंग्राम माइक्रो के चुनिंदा स्टोर और दक्षिण भारत की मल्टी-ब्रेंड पर सेलफोन रिटेल चैनलों पर बायबैक की स्कीम शुरू कर दी गई है। पिछले साल बाजार में आए iphone 6s और 6s plus से नए आईफोन 8,500रुपए से 9,000 रुपए तक महंगे है। 
 
एक अधिकारी के अनुसार, यह पहली बार हो रहा है कि कंपनी और इसके डिस्ट्रीब्यूटर्स बायबैक पर नजर रखे हुए है। इससे पता चलता है कि एप्पल भारत में अपने आईफोन्स की बिक्री बढ़ावने में कितना बेताब है। इस लिए नए आईफोन के लिए iphone 6s को एक्सचेंज करने पर 34,000 रुपए का बायबैक मिलेगा। बायबैक ऑफर उस वक्त आया जब लेटेस्ट iphone को 7-11% डिस्काउंट पर ई-कामर्स कंपनियों द्वारा बेचा जा रहा है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News