9.84 लाख रुपए होगी Hyundai i20 N Line की कीमत

Thursday, Sep 02, 2021 - 08:25 PM (IST)

ऑटो डेस्क : हुंडई मोटर्स ने हाल ही भारत में Hyundai  i20 N Line को लॉन्च किया है। इस कार की कीमत 9.84 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी द्वारा अगस्त के आखिरी हफ्ते में इस कार की बुकिंग शुरू कर दी थी, जिसका टोकन अमांउट 25000 हज़ार रुपए रखा गया था।

एक्सटीरियर और इंटीरियर

कंपनी ने इस कार में काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल पर ग्रिल,‘N’ लोगो और 16 इंच डायमंड कट के साथ अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।  इसके साथ इसमें नई फ्रंट ग्रिल,नया फ्रंट बंपर डिजाइन,ड्युअल टिप एग्जॉस्ट और चार डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वहीं इसके एक्सटीरियर में स्पोर्टी टेलगेट स्पॉयलर,साइड विंग स्पॉयलर,क्रोम गार्निंश वाले फ्रंट फॉग लैंप,डार्क भी दिए गए हैं। इसी के साथ बात करें इस कार के इंटीरियर की तो  इसके इंटीरियर को लेदर सीट्स,रेड एंबिएंट लाइट्स,रेड इंटीरियर हैडलाइट्स के साथ डिज़ाइन किया गया है। 

इंजन

हुंडई आई20 एन लाइन में 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया गया है ।यह 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 120पीएस पावर और 172एनएम का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।कंपनी के दावे के अनुसार हुंडई आई20 एन लाइन केवल 9.9 सेकेंड में ही 0.100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

Piyush Sharma

Advertising