Honda Amaze ने पार किया 5 लाख सेल का आंकड़ा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 05:54 PM (IST)
ऑटो डेस्क: हाल ही में होंडा अमेज की सेल्स को लेकर आंकड़े सामने आए हैं। जिसमें कंपनी ने बताया कि अबतक इस कार ने 5 लाख की सेल का आंकड़ा पार कर लिया है। होंडा ने भारत में अमेज़ को 2013 में पेश किया था, जिसके बाद 2018 में सेकेंड जेनरेशन अमेज़ को भी भारत में लॉन्च किया गया था।
सेल्स की बात करें तो होंडा ने 2021 के अंत तक कुल 4.6 लाख यूनिट्स की सेल दर्ज की है। जिसमें 2 लाख की सेल केवल न्यू जेनरेशन होंडा के लिए ही देखी गई हैं।
<>
होंडा अमेज 4 वेरिएंट्स में सेल के लिए अवेलेबल है। एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो अमेज में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर, फ्रंट फॉग लाइट और C-शेप LED टेललाइट देखने को मिलती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि होंडा अमेज में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है,जो 90 bhp की पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके इंजन को मैनुअल गियरबाक्स और सीवीटी ऑप्शन के साथ जोडा गया है।