एप्पल वॉच यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी
punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 08:20 PM (IST)
नेशनल डेस्कः भारत सरकार ने एप्पल वॉच यूजर्स के लिए सिक्योरिटी वॉर्निंग जारी की है। यह चेतावनी 8.7 ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करने वाले यूजर्स के लिए हैं। भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) ने कहा कि कमजोरियां हमलावरों को मनमाने कोड निष्पादित करने और किसी भी लक्षित प्रणाली पर सुरक्षा प्रतिबंधों को दरकिनार कर सकती हैं। सरकार ने Apple सुरक्षा अपडेट में पैच लगाने का सुझाव दिया।
चेतावनी में यह भी उल्लेख किया गया है कि रिमोट हैकर्स इन कमजोरियों का फायदा उठा सकते हैं और विशेष रूप से तैयार किए गए अनुरोध भेजकर लक्षित डिवाइस पर मनमाने कोड को निष्पादित कर सकते हैं और सुरक्षा प्रतिबंधों को बायपास कर सकते हैं।
वॉच ओएस 8.7 से पुरानी चलने वाली ऐप्पल वॉच प्रभावित होती है। उपयोगकर्ता क्या कर सकते हैं सीईआरटी-इन ने ऐप्पल वॉच उपयोगकर्ताओं को कमजोरियों को संबोधित करने वाले डिवाइस के लिए नवीनतम सुरक्षा पैच लागू करने की सलाह दी है।