Google भारत में Pixel फोन और ड्रोन का करेगी उत्पादन
punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 05:09 PM (IST)
गैजेट डेस्क: Google जल्द ही भारत में अपने Pixel स्मार्टफोन का उत्पादन करने वाली है। इसके अलावा कंपनी राज्य में स्वतंत्र रूप से ड्रोन बनाने की योजना बना रहा है।
पिछले साल, Google ने Pixel 8 के साथ शुरुआत करते हुए, भारत में Pixel स्मार्टफोन बनाने के प्लान का ऐलान किया था। एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कहा, “भारत Pixel स्मार्टफोन के लिए एक प्राथमिकता वाला बाजार है, और हम अपना सर्वश्रेष्ठ लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। देश भर के लोगों के लिए हार्डवेयर और अंतर्निहित सॉफ़्टवेयर क्षमताएँ।
सूत्रों के अनुसार अल्फाबेट का Google तमिलनाडु प्लांट में पिक्सेल स्मार्टफोन के उन्नत एडिशन का उत्पादन करेगा। इसके लिए Google और फॉक्सकॉन ने इस उद्देश्य के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं।