Google फोल्डेबल फोन की सेल भारत में हुई शुरू, मिल रहा इतने हजार रुपए सस्ता

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 03:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क : गूगल का फोल्डेबल स्मार्टफोन पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। अगस्त 2024 में लॉन्च हुए पिक्सल 9 सीरीज के अन्य फोन्स (पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल 9 प्रो एक्सएल) की सेल पहले ही शुरू हो चुकी थी, लेकिन फोल्डेबल वेरिएंट और पिक्सल बड्स प्रो 2 की बिक्री अब मार्केट में उपलब्ध हुई है। वहीं, पिक्सल वॉच 3 के लिए अभी भी ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। लॉन्च ऑफर्स के तहत इस फोल्डेबल फोन पर हजारों रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें कैशबैक, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट ईएमआई शामिल हैं। पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

15,000 रुपये सस्ता मिल रहा फोन
भारत में पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की मूल कीमत 1,72,999 रुपये है। यह सिंगल वेरिएंट 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और मूनस्टोन (स्लेट ब्लू) कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। लॉन्च सेल के दौरान HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 10,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा, 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर किया जा रहा है, जिससे प्रभावी कीमत करीब 1,57,999 रुपये हो जाती है। ग्राहक 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी उठा सकते हैं। यह फोन गूगल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

दो डिस्प्ले वाला इनोवेटिव फोन
पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में दो उन्नत डिस्प्ले दिए गए हैं, जो फोल्डेबल डिजाइन को प्रीमियम बनाते हैं। मुख्य फोल्डेबल डिस्प्ले 8 इंच का QHD+ सुपर एक्टुआ फ्लेक्स OLED LTPO पैनल है, जिसका रिफ्रेश रेट 1-120 Hz तक है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2,700 निट्स तक पहुंचती है। बाहरी कवर डिस्प्ले 6.3 इंच का FHD+ एक्टुआ OLED है, जो 60-120 Hz रिफ्रेश रेट और 2,700 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। दोनों डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्टेड हैं।

फोन में गूगल का लेटेस्ट टेंसर G4 प्रोसेसर और टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप लगा है। यह 16 जीबी LPDDR5X रैम और 256 जीबी UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है (भारत में अभी केवल 256 जीबी वेरिएंट उपलब्ध)। डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर चलता है और गूगल द्वारा 7 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स व सिक्योरिटी पैच का वादा किया गया है।

कैमरा और बैटरी: प्रोफेशनल परफॉर्मेंस
कैमरा सेटअप के मामले में पिक्सल 9 प्रो फोल्ड AI-पावर्ड फीचर्स से लैस है। पीछे की तरफ 48 एमपी का मुख्य कैमरा, 10.5 एमपी का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10.8 एमपी का 5x ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो कैमरा है। सभी लेंसेज में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट है। सेल्फी के लिए 10 एमपी का फ्रंट कैमरा (इनर और आउटर डिस्प्ले के लिए अलग-अलग) उपलब्ध है।

बैटरी 4,650 एमएएच की है, जो 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 21W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन IPX8 वाटर रेसिस्टेंट है और मल्टीटास्किंग के लिए जेमिनी AI फीचर्स से लैस है, जैसे कि स्प्लिट स्क्रीन मल्टीटास्किंग और इमर्सिव एंटरटेनमेंट।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News