Google का दिवाली ऑफर: सिर्फ 11 रुपये में मिल रहा 2000 GB का क्लाउड स्टोरेज, जानें पूरी डिटेल्स

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 06:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क : गूगल ने इस दिवाली अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है, जो क्लाउड स्टोरेज यूजर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं। Google One के सभी प्लान्स – लाइट, बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम – अब मात्र 11 रुपये प्रति माह की कीमत पर तीन महीने के लिए उपलब्ध हैं। इस ऑफर के तहत यूजर्स ड्राइव, जीमेल और गूगल फोटोज में 2TB तक का क्लाउड स्टोरेज हासिल कर सकते हैं। यह सीमित समय का ऑफर 31 अक्टूबर 2025 तक वैलिड है।

11 रुपये में क्या-क्या मिलेगा?
गूगल ने अपने Google One सब्सक्रिप्शन प्लान्स पर इस फेस्टिव सीजन में भारी छूट की घोषणा की है। लाइट, बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान्स को तीन महीने के लिए केवल 11 रुपये मासिक की दर से सब्सक्राइब किया जा सकता है। तीन महीने बाद ये प्लान्स अपनी सामान्य कीमतों पर वापस आ जाएंगे। इस ऑफर के जरिए यूजर्स गूगल ड्राइव, जीमेल और फोटोज में 2TB तक स्टोरेज का लाभ उठा सकते हैं। गूगल के मुताबिक, बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान्स में स्टोरेज को परिवार या दोस्तों के साथ शेयर करने की सुविधा भी मिलती है।

प्लान-वाइज स्टोरेज और कीमतें

लाइट प्लान: इसमें 30GB क्लाउड स्टोरेज मिलता है, जिसकी सामान्य कीमत 59 रुपये प्रति माह है। ऑफर के तहत इसे 11 रुपये में तीन महीने तक लिया जा सकता है।

बेसिक प्लान: 100GB स्टोरेज के साथ, इसकी सामान्य कीमत 130 रुपये प्रति माह है, लेकिन अब 11 रुपये में तीन महीने उपलब्ध।

स्टैंडर्ड प्लान: 200GB स्टोरेज के लिए सामान्य कीमत 210 रुपये प्रति माह है, जो ऑफर में 11 रुपये में मिलेगा।

प्रीमियम प्लान: 2TB स्टोरेज वाला यह प्लान, जो सामान्यतः 650 रुपये मासिक है, अब 11 रुपये में तीन महीने के लिए उपलब्ध है।

गूगल ने वार्षिक सब्सक्रिप्शन पर भी भारी डिस्काउंट का ऐलान किया है, जिसमें यूजर्स 37% तक की बचत कर सकते हैं:

लाइट प्लान: सामान्य कीमत 708 रुपये वार्षिक की जगह अब 479 रुपये, यानी 229 रुपये की बचत।

बेसिक प्लान: 100GB स्टोरेज के साथ, सामान्य कीमत 1,560 रुपये की जगह अब 1,000 रुपये में।

स्टैंडर्ड प्लान: 200GB स्टोरेज के लिए 2,520 रुपये की जगह अब 1,600 रुपये।

प्रीमियम प्लान: 2TB स्टोरेज वाला यह प्लान 10,700 रुपये की सामान्य कीमत के बजाय अब 7,800 रुपये में, यानी 2,900 रुपये की बचत। ये वार्षिक ऑफर भी 31 अक्टूबर 2025 तक ही मान्य हैं।

ऑफर कैसे लें?

गूगल वन की वेबसाइट (one.google.com) या ऐप पर जाएं।
अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करें।
सब्सक्रिप्शन सेक्शन में जाकर मनचाहा प्लान चुनें और 11 रुपये वाली डील सिलेक्ट करें।
UPI, कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News