गूगल के नए Calendar में शामिल होंगे, यूजर्स के suggestion

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2015 - 04:46 PM (IST)

जालंधरः पिछले साल गूगल ने illustrations को अपने कैलेंडर एप्प में ऐड किया था ।यह कैलेंडर यूजर की क्रिया को ऑटोमेटिकली हाईलाइट कर देता था। इस साल के नए कैलेंडर मेंं गूगल ने कई फीचर्स को एक्सपैंड किया है और इसे काफी बेहतर बनाने की कोशिष की गई है  ।

Gmail ब्लॉग की पोसट के अनुसार,  इस बार इसमें एक डॉजेन illustrations दिए गए है जो शादी और हेलोवीन पार्टीज पर यूज किए जा सकते है, इसके साथ-साथ इसमे 30 एडिशनल लैंग्वेजिस भी दी गई है।

कंपनी का कहना है कि यह अभी खत्म नही हुअा है अभी इल्लुस्टरेशनस के अगले राउन्ड़ के लिए कंपनी को सुजेशनस की जरूरत पड़ सकती है । सुजेशनस के लिए अाप इन्स्पियर फोटोज और प्रेरणा सुझाव को ज्यादा अटैचमैनट के साथ hashtag # को लगाकर टवीट कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News