3GB रैम और type-C पोर्ट से लैस है Gionee का यह स्मार्टफोन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2015 - 10:47 AM (IST)

नई दिल्लीः चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Gionee ने अपना S6 स्मार्टफोन लांचकर दिया है। 5.1 लॉलिपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत कीमत CNY 1,699 (लगभग 17000 रुपए ) होगी। इस फोन की बिक्री 22 नवंबर से शुरु हो जाएगी।
 
फीचर्स की बात करें तो S6 में 5.5 इंच की HD एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 है. प्रोसेसर की बात करें तो  इसमें 64-बिट 1.3 GHz  ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर साथ ही 3 GB रैम दी गई जो इस फोन को शानदार मल्टीटास्किंग फोन बनाता है।
 
Gione S6  में 13MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 5 MP का है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 3150 mAh है। कंपनी का दावा है कि यह 18.8 घंटे तक का टॉक टाइम देगी। कनेक्टिविटी की बात करें तो s6 ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, GPS, 4G LTE,  यूएसबी type-C फ़ीचर हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News