13MP कैमरे से लैस है जियोनी elife S6

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2015 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्लीः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने चीन में elife S6 स्मार्टफोन 1,699 चीनी युआन (करीब 17,500 रुपए) में लांच कर दिया। प्लेटिनम और गोल्ड रंग में उपलब्ध हुए इस हैंडसेट को प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है और इसकी शिपिंग 22 नवंबर से शुरू होगी। कंपनी द्वारा भारत में इस फोन की लांच तिथि व उपलब्धता से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई हैं।

स्लीक और स्लिम मैटल यूनिबाॅडी डिजाइन से बने जियोनी ईलाइफ एस6 के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें 5.5-इंच का HD डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720पिक्सल है। इस फोन को मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट पर पेश किया गया है और यह 1.3गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। साथ ही एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट भी उपलब्ध है।

जियोनी ईलाइफ एस6 में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 13MP रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में 4G LTE, यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 3,150MAh की बैटरी उपलब्ध है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News