दुनिया के सबसे सस्ते फोन में सामने आई ये बड़ी कमी!
punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2016 - 11:14 AM (IST)
नई दिल्ली: फ्रीडम 251 फोन को दुनिया का सबसे सस्ता 3जी स्मार्टफोन कहा जा रहा है, लेकिन इस फोन की लांच के साथ ही इस पर कई सवाल भी उठ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की कपेस्टी 8 जीबी है और अगर आप इसकी कपेस्टी बढ़ाना चाहते है, तो आपको एक्सटर्नल कार्ड खरीदना होगा, जिसकी लागत इस फोन की कीमत से ज्यादा है।
अगर हम बात करें सेंडडिस्क के मेमरी कार्ड की, तो इसकी कीमत करीब 290 रुपए है, जबकि यह फोन 251 रुपए का है। इस लिहाज से मेमरी कार्ड की कीमत फोन से ज्यादा है।
बता दें कि 251 रुपए के इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी की वेबसाइट से प्री-बुकिंग 18 फरवरी सुबह 6 बजे से शुरू हो गई जो 21 फरवरी शाम 8 बजे तक की जा सकती है। 30 जून से कंपनी इसकी शिपिंग शुरू कर देगी। इस फोन की खासियत यह है कि इसकी 4 इंच एचडी डिस्प्ले, 1.3 गीगा हट्र्ज प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। यह स्मार्टफोन नोएडा की रिंगिंग बेल्स ने लॉन्च किया गया है।
