Force Gurkha 2021: आ गई नई गुरखा 2021, जानिए फीचर्स और लॉचिंग के बारे में सब कुछ
punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 03:09 PM (IST)

ऑटो डेस्क : Force Motors ने भारत में अपनी Gurkha SUV के 2021 वर्जन को रिवील कर दिया है। इसमें आपको अपडेटेड डिजाइन के अलावा ऑल न्यू इंटीरियर्स और मॉडर्न फीचर्स भी मिलने वाले हैं। इसकी कीमतों के बारे में अभी कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि 2021 फोर्स गुरखा एसयूवी की कीमतों की घोषणा 27 सितंबर को की जाए। गुरखा इस साल के अंत तक यहां लॉन्च हो सकती है। आपको बता दें कि Gurkha SUV पांच रंगों में उपलब्ध होगी। इसमें 90hp का 2.6-लीटर BS6 इंजन है। इसमें आपको कैप्टन सीट्स के साथ ही 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है।
2021 फोर्स गुरखा ऑफ-रोड एसयूवी है। इसको मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर चुनौतीपूर्ण इलाकों के लिए डिजाइन किया गया है। फ्रंट की बात करें तो इस एसयूवी में अब सिंगल-स्लैट ग्रिल पर गुरखा ब्रैंडिंग मिलती है। गाड़ी में एलईडी प्रो एड्ज हेडलैम्प्स, इंटीग्रेटेड DRLs और फेंडर माउंटेड एलईडी इंडिकेटर्स मिलते हैं। इसकी लंबाई 4116 मिमी, चौड़ाई 1812मिमी, ऊंचाई 2075 मिमी और इसके व्हीलबेस 2400मिमी का है। इसके अलावा यह पांच रंगों- रेड, ऑरेंज, ग्रीन, ग्रे और व्हाइट में अवेलेवल होगी।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, कॉर्नरिंग लैंप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वन-टच लेन चेंज इंडिकेटर, फॉलो-मी होम और लीड मी टू गुरखा जैसे और भी काफी सारे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें टिल्ट, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक, वाइपर के साथ सिंगल-पीस रियर डोर, वेरिएबल इंटरमिटेंट स्पीड फ्रंट वाइपर जैसे फीचर्स मिलते हैं। नई Force Gurkha में Mercedes-Benz से लिया गया BS6 कंप्लायंट 2.6-लीटर रेल इंजन है। डिटेल रिव्यू के लिए देखें ये वीडियो-
<
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

आज का पंचांग- 22 सितंबर, 2023

Mathura News: ‘रावण’ को स्वामी प्रसाद मौर्य की जाति का बताकर बुरे फंसे धीरेंद्र शास्त्री, लंकेश भक्त मंडल ने कहा- ‘मानहानि का कराएंगे केस’