Facebook ने लांच किया अपना नया logo, दिखता है ऐसा

Tuesday, Nov 05, 2019 - 12:44 PM (IST)

गैजेट डेस्कः तकनीक की दुनिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक (Facebook)  ने सोमवार को अपना नया लोगो लांच किया है। नए लोगो (logo)  के जरिए फेसबुक खुद को एप से अलग प्रमोट करेगी। इस नए लोगो से कंपनी को फेसबुक एप से अलग पहचान मिलेगी।

फेसबुक के मार्केटिंग ऑफिसर एंटोनियो लूसियो ने बताया कि इस नए logo को विशेष ब्रांडिंग के लिए तैयार किया गया है। आगे कहा है कि लोगो के विजुअल को एप से अलग दिखाने के लिए कस्टम टाइपोग्राफी और कैपिटलाइजेशन का इस्तेमाल किया गया है।             

कंपनी अपने यूजर्स को इस समय फेसबुक एप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, वर्कप्लेस और कैलिब्रा (डिजिटल करनसी लिब्रा प्रोजेक्ट) जैसी सेवाएं दे रही हैं। साथ ही फेसबुक जल्द ही नए लोगो और आधिकारिक वेबसाइट के साथ बाजार में लेटेस्ट प्रोडक्ट्स उतारेगी।

फेसबुक का कहना है कि वेबसाइट के माध्यम से यूजर्स हमसे सीधा संपर्क भी कर सकते हैं। वहीं, फेसबुक के इस कदम से ज्यादा से ज्यादा यूजर्स जुड़ सकेंगे।

Ravi Pratap Singh

Advertising