Amazon Prime Day Sale live : OnePlus के फोन्स पर मिल रहा है हैवी डिस्काउंट, खरीदने पर कर सकते हैं भारी बचत

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 05:58 PM (IST)

गैजेट डेस्क. अमेजन की प्राइम डे सेल आज से शुरू हो चुकी है। इस सेल में ग्राहक कम दाम में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इसमें वनप्लस के स्मार्टफोन्स पर शानदार छूट दी जा रहा है, जिसमें OnePlus 12R, Nord CE 3 और OnePlus Open जैसे फोन्स शामिल हैं। 


स्मार्टफोन खरीदने का अच्छा मौका

PunjabKesari
वनप्लस 12 सीरीज हाल ही में लॉन्च की गई है। यह फ्लैट 5,000 रुपये की छूट पर उपलब्ध है, जिससे 12/256GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 64,999 रुपये से घटकर 59,999 रुपये हो गई है। अमेजन पर चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 6,250 रुपये तक की इंस्टेंट छूट पा सकते हैं। इसके बाद प्रभावी कीमत 53,749 रुपये हो जाती है। ICICI या OneCard क्रेडिट कार्ड के साथ भी छूट प्राप्त की जा सकती है। 

PunjabKesari
वनप्लस के बजट नॉर्ड सीरीज डिवाइस भी इन सेल के दौरान डिस्काउंट कीमतों पर उपलब्ध हैं। इसकी शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है और प्री-ऑर्डर के लिए फ्लैट 1,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड पर फ्लैट 2,000 रुपये की इंस्टेंट छूट दी जा रही है। वनप्लस नॉर्ड CE 4 24,999 रुपये पर उपलब्ध है। हालांकि, 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के बाद यह 22,999 रुपये में मिलेगा। यह फोन नए अल्ट्रा ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। अमेजन इस पर 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और 1,050 रुपये का बैंक डिस्काउंट दे रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News