क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जगह लेगी यह Wristwatch

Tuesday, Dec 01, 2015 - 04:08 PM (IST)

जालंधर: स्वाच और VISA पार्टनरशिप करते हुए स्वाच बेल्लमय रिस्टवॉच का निर्माण करने जा रही है। इस वॉच को बनाने के लिए एन.एफ.सी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। इस टेक्नोलॉजी के साथ आप फाइनेंशियल ट्रांसक्शन अपनी वॉच के जरिए भी कर सकते हो। 

कंपनी की तरफ से इस वॉच की घोषणा अक्तूबर में की गई थी। इस वॉच का नाम भी इसे खास बनाता है। इस वॉच को अमरीकी लेखक Edward Bellamy का नाम दिया गया है। जिन्होंने 1888 में डेबिट और क्रेडिट कार्ड को पेश किया। यह सिस्टम एशिया में चाइना यूनियन पेय और बैंक ऑफ कम्युनिकेशंस के साथ काम कर रहा है। यह वॉच जनवरी 2016 तक चाइना की मार्किट में आ जाएगी। VISA अपनी पार्टनरशिप को बढ़ाते हुए इस टेक्नोलॉजी को US, ब्राजील और स्विट्ज़रलैंड में भी पेश करेगा। 

 

 

Advertising