मशहूर गेम क्लैश ऑफ कलानस के बाद आई Clash
punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2016 - 01:36 PM (IST)
जलंधर: मशहूर गेम क्लेष आफ कलानस के बाद इस गेम के डिवैलपर्ज ने इस से प्रभावित Clash Royale लांच की है। इस गेम को ऐंड्रायड और iOS दोनों के लिए बनाया गया है परन्तु यह अजय सिर्फ़ iOS के लिए ही अवेलेबेल है।
इस नई गेम के कैरेक्टर क्लेष आफ कलानस से ही लिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि Clash Royale को क्लेष आफ कलानस -2का दर्जा नहीं दिया जा सकता। हालाँकि इस गेम को तैयार करन वाली टीम के ज़्यादातर लोग वह ही हैं जिन्होंने क्लैश आफ कलानस को तैयार किया है। कंपनी दोनों गेमज़ को अलग -अलग तौर पर आगे लेकर आना चाहती है। यह iOS पर फ्री अवेलेबेल है और क्लेष आफ कलानस की तरह यह भी आपको बहुत पसंद आएगी।