सीक्रेट माइक्रोचिप से चीन कर रहा दिग्गज कंपनियों की जासूसी: रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 05:40 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल ,एमेजॉन समेत दुनिया की करीब 30 प्रतिष्ठित कंपनियां चीन की जासूसी का शिकार हुई हैं। यह चौंकाने वाला खुलासा अमरीका की ब्लूमबर्ग बिजनेस वीक की एक रिपोर्ट से हुआ है। रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन न केवल ऐप्पल और एमेजॉन की बल्कि FBI की भी जासूसी मेड इन चाइना कंप्यूटर और सर्वर से कर रहा है।

Bloomberg Says China Implanted Spy Chips Into Servers Used by Apple, Amazon, Others

PunjabKesariमदरबोर्ड में लगाई चावल के दाने जैसी छोटी माइक्रोचिप
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी जासूसों ने सुपर माइक्रो कंपनी के लिए चीनी फैक्ट्री में बने मदरबोर्ड में चावल के दाने जैसी छोटी माइक्रोचिप लगाई है। यही मदरबोर्ड ऐमेजॉन और एप्पल सहित लगभग 28 अमरीकी कंपनियां अपने सर्वर में यूज कर रही थीं।

सुपर माइक्रो मदरबोर्ड में लगाया गया इस छोटे चिप ने चीनी जासूस और हैकर्स को कंपनियों को डेटा सेंटर्स और उन कंप्यूटर्स में ऐक्सेस दिया होगा जहां सुपर माइक्रो मदरबोर्ड इस्तेमाल किए गए हैं।

PunjabKesari

चीन के पास पहुंचा अमरीकी सुरक्षा एजेंसियों का डाटा? 
इसका मतलब ये हुआ कि एमेजॉन, एप्पल और तमाम अमरीकी सुरक्षा एजेंसियों का डाटा चीन के पास पहुंच गया। इस डाटा में कई सारी सीक्रेट जानकारियां थीं। जो अमरीकी के डिफेंस सिस्टम से जुड़ी हुई थीं। ये सब जानकारियां चीन के पास पहुंच चुकी हैं।

PunjabKesariऐप्पल और एमेजॉन ने आरोपों से किया इनकार
हालांकि ऐप्पल और एमेजॉन दोनों ने इन आरोपों से इनकार किया है। ऐपल ने कहा कि 2016 में सर्वर सॉफ्टवेयर में एक गड़बड़ी की घटना हुई थी। लेकिन हार्डवेयर संबंधी गड़बड़ी की बातें गलत हैं। दूसरी और ब्लूमबर्ग का कहना है कि एप्पल और ऐमेजॉन ने 205 में ही सर्वर्स में ऐसे चिप्स ढूंढे थे। ऐप्पल ने सुपर माइक्रो सर्वर से 2015 में ही अपनी पार्टनरशिप खत्म कर ली थी। रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने 30 कंपनियों को टार्गेट किया था। यह अमरीकी कंपनियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा सप्लाई चेन अटैक है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News