Audi RS5 फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.04 करोड़ रुपए

Tuesday, Aug 10, 2021 - 08:20 PM (IST)

ऑटो डेस्क: ऑडी ने RS5 फेसलिफ्ट 4-डोर स्पोर्टबैक वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जिसकी एक्स शो रूम कीमत 1.04 करोड़ रुपए रखी गई है। इस कार को इम्पोर्ट करके भारत में बेचा जाएगा। 2021 RS5 में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें चौड़ी फ्रंट ग्रिल, फ्रंट की नई डिजाइनिंग और रियर बंपर, अपडेटेड एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स को शामिल किया गया है।

ऑडी में मिलेंगे आठ कलर ऑप्शन 

यह ऑडी कार आठ एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस भी दिए हैं, जिनमें नार्डो ग्रे, टर्बो ब्लू, टैंगो रेड, मिथोस ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट, नवर्रा ब्लू, सोनोमा ग्रीन और डेटोना ग्रे को शामिल किया गया है। इसके इलावा इस कार में अपडेटड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑडी का लेटेस्ट एमएमआई इंफोटेनमेंट सॉफ्टवेयर जैसे बदलाव किए हैं। इसके साथ- साथ इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री पैनोरमिक ग्लास रूफ, एम्बिएंट लाइटिंग,10 स्पीकर साउंड भी शामिल किया है। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए हैं।

2.9 लीटर ट्वीन टर्बो वी6 इंजन 

नई ऑडी आरएस5 में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में  2.9-लीटर ट्वीन टर्बो वी6 पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार की खास बात यह है कि यह कार 3.9 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस कार का मुकाबला भारत में मर्सिडीज एएमजी सी 63 औऱ बीएमडब्ल्यू से होगा।

Piyush Sharma

Advertising