WhatsApp ने लांच किया नया फीचर, ऐसे जानें कौन है बेस्ट फ्रेंड?

Friday, Sep 04, 2015 - 05:48 PM (IST)

नई दिल्ली: वॉट्सऐप यूजर के लिए अच्छी खबर है। हाल ही में लांच किए वॉट्सऐप द्वारा एक नए फीचर से अब यूजर अपने यूज किए गए डेटा की पूरी जानकारी रख सकता है।

''स्टॉरेज यूज़ेज'' नाम के इस नए फिचर  से आप एक इफ़ेक्टिव लीडर बोर्ड के साथ अपने कॉन्टैक्ट्स की रेटिंग तथा वॉट्सऐप ग्रुप में रिसीव किए गए तथा भेजे गए संदेशों का डेटा पता कर सकते हैं। इस फंक्शन से यह भी पता किया जा सकता है कि आप अपने किस फ्रेंड से कितनी बात करते हैं। 

अपने लीडर बोर्ड पर जाने के लिए ऐप के मेन टूलबार के ''सेटिंग'' ऑप्शन में जाएं। उसमें से अंत में दिए गए ''स्टॉरेज यूज़ेज'' ऑप्शन को चुनें। यहां से आपके द्वारा भेजे गए तथा प्राप्त किए गए कुल संदेशों की संख्या की जानकारी मिल जाएगी।

नीचे की ओर दिए गए ''साइज'' टैब पर क्लिक करके आप यह भी पता कर सकते हैं कि आपके फोन का कौन सा कॉन्वरसेशन आपके फोन में ज्यादा जगह घेरे हुए है। वहीं आपको बता दें कि यह फिचर अभी केवल आईओएस यूजर्स के लिए ही शुरू हुा है। 

Advertising