Google क्रोम ब्राऊजर में बड़ा बदलाव

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2015 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्लीः गूगल ने क्रोम ब्राऊजर का नया अपडेट वर्जन 45 जारी किया है। गूगल ने दावा किया है कि इस अपडेट से ब्राऊजर की स्पीड पहले से काफी ज्यादा हो जाएगी और यह वर्जन कंप्यूटर का रैम और सीपीयू कम यूज करेगा। अमूमन इंटरनैट ब्राऊजर्स ज्यादा टैब खोलने पर कंप्यूटर को स्लो कर देते हैं। 

क्रोम के नए अपडेट में यह बदलाव किए गए हैं जैसे अगर आपने क्रोम बंद कर दिया है और दुबारा उसे खोलेंगे तो पहले के खुले हुए टैब खोलने का ऑप्शन देगा ताकि आपका काम आसान हो सके।

इस नए अपडेट की सबसे खास बात यह है कि आप क्रोम पर किसी टैब को कम यूज करते हैं ज्यादा देर तक उस टैब को यूज नहीं करेंगे तो गूगल क्रोम उसकी मेमोरी यूसेज को खुद से कम कर देगा ताकि आपका कंप्यूटर स्लो ना हो।

इसी तरह इस अपडेट में ऐसा फीचर भी ऐड किया गया है जिससे गूगल क्रोम ब्राऊजर आपके कंप्यूटर मेमोरी लो होने पर खुद समझ कर ज्यादा प्रोसेस को किल कर देगा जिससे रैम की खपत कम हो। गूगल ने अपने ब्लॉग पर एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें गूगल क्रोम के पहले के वर्जन और नए वर्जन को कंपेयर किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News