Apple में लगा ''कीड़ा''

Thursday, Jun 25, 2015 - 12:14 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आपके टी-मोबाइल आईफोन में भी हैंग, रिस्टार्ट या ब्लू स्क्रीन की समस्या आ रही है तो आप अकले नहीं हैं। बहुत सारे आईफोन यूर्जस हैं जिनके मोबाइल में ये समस्या आ रही है। 

सोशल मीडिया में आईफोन यूर्जस की ऐसी ढेरों शिकायते देखने को मिलेगी, वहीं आईफोन यूजर कंपनी की वैबसाइट पर शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं। हालांकि कहा नहीं जा सकता है कि ये समस्या क्यों आ रही है, लेकिन मैकरुमर्स के अनुसार ये समस्या आईफोन 5एस, आईफोन 6 में आ रही है जिनमें आईओएस 8.1 या 8.3 प्रोसेसर चल रहा है।

रैडिट यूजर जियोफीजी के अनुसार, उन्होंने टी-मोबाइल को फोन किया था। जिन्होंने बताया ये प्रोबलम मैमरी के कारण आती है। कंपनी के अनुसार ये प्रोबलम फोन को रीसेट करने या सारे पुराने टैक्सट मैसेज डिलीट करने से ठीक हो जाएगी। अगर ऐसा नहीं होता तो फुल फैक्टरी रिस्टोर करने से इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। 

एक टैक वैबसाइट के एडिटर के अनुसार , वाईफाई कॉलिंग डिसएबल करने से उनका आईफोन ठीक  हो गया। इसलिए आप अपना फोन रीस्टोर करने से पहले अपने आईफोन में इसे ट्राई कर सकते हैं। 

 

 

Advertising