Pics: फ्लिपकार्ट पर खरीदें श्याओमी का पहला टैबलेट MiPad

Wednesday, Mar 25, 2015 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर श्याओमी के पहले टैब MiPad की सेल शुरू हो गई है। यह सेल मंगलवार दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। अगर आप इस टैब को खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट की साइट पर जाकर खरीद सकते हैं। इस के लिए आपको रजिश्ट्रेशन नहीं करना पड़ेगा।

श्याओमी ने इस टैब को कुछ दिन पहले ही भारत में लांच किया था। यह सिर्फ सफेद रंग में ही मिलेगा। श्याओमी ने अपने इस खास टैबलेट को पिछले साल मई में चीन में लांच किया था। इस टैबलेट की कीमत 12,999 रुपए होगी। इसके साथ ही श्याओमी के रेडमी 2 स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए होगी। 

श्याओमी MiPad टैब के फीचर्स
* श्याओमी MiPad में 7.9 इंच की  2048x1536 पिक्सल वाली आईपीएस रैटीना डिस्प्ले लगी है। यह खास गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है। आपको बता दें एप्पल के आईपैड मिली में के डिस्प्ले में भी यही टैक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है।

* इस टैबलेट में 2.2GHz वाला ''4+1'' कोर एनवीडिया टेग्रा के1 कॉर्टेक्स   A15 प्रोसैसर दिया गया है। श्याओमी के इस टैबलेट में 2GB रैम दी गई है। एमआई पैड एंड्रॉयड 4.4 किटकैट MiUI ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।

* इसके साथ ही इसमें 8 मैगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। इसमें खास सोनी बीएसआई सेंसर का यूज़ किया गया है।

* इसकी मदद से आप फुल एचडी क्वालिटी का वीडियो शूट कर सकते हैं। साथ ही इसमें 5 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

* इसमें 6700mAh लीऑन बैटरी दी गई है।

Advertising