टैबलेट्स से उभरते बाजारों में पीसी की बिक्री प्रभावित होगी

Sunday, Mar 15, 2015 - 04:22 PM (IST)

नई दिल्ली: स्मार्ट उपकरणों मसलन वियरएबल्स तथा टैबलेट्स से भारत जैसे उभरते बाजारों में पर्सनल कंप्यूटरों (पीसी) की बिक्री प्रभावित होगी। अनुसंधान कंपनी आईडीसी ने यह बात कही।   
 
आईडीसी ने कहा कि उभरते बाजार पिछले साल संघर्ष करते रहे। इस दौरान पीसी की बिक्री में 9.5 प्रतिशत की गिरावट आई। आईडीसी का अनुमान है कि 2015 में पीसी की बिक्री में 4.7 प्रतिशत की गिरावट आएगी।   
 
आईडीसी का अनुमान है कि इस साल वैश्विक स्तर पर पीसी की बिक्री 29.31 करोड़ इकाई रहेगी। इसमें उभरते बाजारों का योगदान 15.6 करोड़ इकाई व परिपक्व बाजारों का 13.71 करोड़ इकाई रहेगा।  
 
Advertising