लुमिया फोन में इंस्टाल करें Windows 10 और पाएं ये नए फीचर

Tuesday, Mar 17, 2015 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्ली: माइक्रोसॅाफ्ट ने पिछले महीने विंडोज 10 को लांच किया है। माइक्रोसॅाफ्ट ने विंडोज 10 को पीसी, स्मार्टफोन और टैबेलट तीनों के लिए बनाया गया है। हाल ही में कंपनी ने लुमिया डिवाइसिस के लिए विंडोज 10 का टैक्निकल प्रीव्यू लांच किया गया है। जिससे आप विंडोज 10 को अपने लुमिया फोन पर इंस्टाल कर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

विंडोज 10 फोेंस का टैक्निकल प्रीव्यू चुनिंदा स्मार्टफोंस के लिए शुरू किया गया है। विंडोज 10 को लुमिया 630, लुमिया 636, लुमिया 638, लुमिया 730 और लुमिया 830 पर इंस्टाल किया जा सकता है। अपने फोन डाटा का बैकअप तैयार कर आप insider.windows.com पर जाकर विंडोज 10 के टैक्निकल प्रीव्यू को इंस्टाल कर सकते है। विंडोज 10 में क्या मिलेगा नया :-

:-  विंडोज 10 में आपको फोन की होम स्क्रीन पर फुल साइज वॅालपेपर का अॅाप्शन मिलेगा।
:- विंडोज 10 में ऐप बार पर उपर की तरफ वो ऐप देखने को मिलेंगे जो आप इस्तेमाल करते हैं।
:- इसमें पहले से बड़ी संख्या वाला एक्शन सेंटर दिया गया है। जिसमें एंड्रायड की तरह ब्लूटूथ, वाई-फाई, डाटा कनेक्शन जैसे कई सारे अॅाप्शन दिए गए हैं।
:- इसके साथ ही विंडोज 10 में वॅायस से मैसेज टाइप कर भी भेजे जा सकते हैं।
:- इसके अलावा नई विंडो में कीबोर्ड को छोटा-बड़ा भी किया जा सकता है।
:- इसके अलावा नई विंडोज में कैमरा ऐप में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Advertising