htc के स्मार्टफोन M9 की तस्वीरे हुई लीक

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2015 - 01:09 PM (IST)

नई दिल्ली: गैजेट लीकर @evleaks ने एचटीसी के 2 हाई बजट और मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन्स की तस्वीर लीक की है इसमें से एक कंपनी की बेस्ट सीरीज एचटीसी वनM9 हो सकता है। @evleaks के आज किए गए ट्विट में एचटीसी के स्मार्टफोन M8 और M7  के साथ इस नए फ्लैगशिप की तस्वीर शेयर की है जिससे साफ तौर पर लगता है कि ये कंपनी का नया हाई बजट स्मार्टफोन M9 हो सकता है।
 
अगर ये लीक तस्वीरें सही हैं तो ये भी संभव है कि कंपनी अपनी अपने दो स्मार्टफोन हिमा और हिमा अल्ट्रा लांच कर सकती है। तस्वीरों में ये फोन एचटीसी के रेग्यूलर स्मार्टफोन से बड़े नजर आ रहे हैं तो उम्मीद की जा सकती है कि ये दोनों ही फैबलेट होंगे।
 
एक तस्वीर से इस फोन के बारे में बहुत कुछ तो बताना थोड़ा मुश्किल होगा फिर तस्वीर में इस फोन की बैक बॉडी पूरी तरह से मैटलिक नजर आ रही है। नेक्सस9 की तरह इस फोन में फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स हो सकते है। बाकी पुराने एचटीसी मॉडल से अलग इन नए फ्लैगशिप का फ्रंट पूरी तरह से ग्लास कवर्ड होगा।
 
इस फोन को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही है वह यह कि इस फोन के डिस्प्ले फ्रंट पर किसी भी तरह की बटन नहीं होगी फ्रंट डिस्प्ले पर टच सेंसर होगा। उम्मीद की जा रही है कि एचटीसी अपने नए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी लांच कर सकती है। इससे पहले कंपनी अपने स्मार्टफोन वन मैक्स के लिए बायोमैट्रिक सेंसर पर भी काम किया था पर यह प्रयोग सफल नहीं रहा और कंपनी को रियर माउंट स्कैनर से ही काम चलाना पड़ा।
 
अब जब फिंगर प्रिंट स्कैनर एचटीसी की कई राइवल कंपनी एप्पल, सैमसंग ने लांच कर दिया है तो यह बेहद जरुरी है कि कंपनी अपने फोन में इस तरह के सेंसर को जरुर एड करे।
 
बार्सिलोना में 1 मार्च से  होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस से पहले किसी भी तरह के नतीजे पर तो नहीं पहुंचा जा सकता पर एचटीसी के नए  फ्लैगशिप पर सबकी नजर होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News