यह है बेहद स्लिम स्मार्टफोन

Sunday, Jan 25, 2015 - 01:28 PM (IST)

नई दिल्लीः एक समय था जब 10 एम.एम. के फोनों को भी स्लिम माना जाता था, किन्तु आजकल प्रतिस्पर्धा के कारण फोन अधिक से अधिक पतले होते जा रहे हैं । ऐसे ही 5 प्रकार के स्लिम फोनों का उल्लेख किया जा रहा है।
 
वीवो एक्स5 मैक्स
दुनिया का सबसे स्लिम फोन वीवो एक्स5 मैक्स लांच हो गया है। यह स्मार्टफोन 32,980 रुपए में बिक रहा है। यह फोन 4.75 मि.मी. मोटा है। इसमें 5.5 इंच फुल एच.डी. सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 64 बिट क्वालकॉम  स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। दुनिया के सबसे पतला स्मार्टफोन होने का नया दावेदार वीवो एक्स5 मैक्स फनटच 2.0 यूजर इंटरफोस पर काम करता है। इस फोन में 64 बिट का ऑक्टा-कोर प्रोसैसर दिया गया है। इसके साथ मल्टीटास्किंग के लिए 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं 13 मैगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ एल.ई.डी. फ्लैश और सोनी का IMX 214 कैमरा सैंसर दिया गया है। इस फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मैगापिक्सल  का फ्रंट कैमरा व 2000mAh की बैटरी दी गई है। 
 
ओप्पो आर 5
ओप्पो का यह फोन कुछ समय पहले तक दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन था। यह फोन 4.85 मि.मी. पतला है। इस फोन में 64 बिट प्रोसैसर है, जो इसे पावरफुल स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल करता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 29,990 रुपए है। इस फोन में 2000mAh की बैटरी दी गई है जो VOOC रैपिड चार्ज फीचर के साथ आती है। इस फोन में 5.2 इंच की फुल एमोलैड स्क्रीन दी गई है। इसी के साथ 423 पिक्सल प्रति इंच की स्क्रीन डैन्सिटी है। ओप्पो आर5 में 13एमपी कैमरा के साथ है पावरफुल प्रोसैसर। इसी के साथ फोन में 2जीबी की रैम व 16 जीबी की मैमोरी दी गई है। 
 
जयोनी ईलाइफ एस5.1 
5.1 मि.मी. पतले इस स्मर्टफोन की कीमत 18,999 रुपए है। इसमें 12803x3720 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 4.8 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 1.7 Ghz5 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसैसर, माली 450-एमपी4 जीपीयू और 2 जीबी रैम है। यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर बने कंपनी के अमीगो 2.0 यूआई पर चलता है। पीछे की तरफ एल.ई.डी. फ्लैश के साथ 8 मैगापिक्सल कैमरा, 5 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा तथा 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसमें मैमरी कार्ड नहीं लगाया जा सकता है। बैटरी 2100mAh की है। कनैक्टिविटी ऑप्शंस में 3G वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस शामिल हैं। 
 
सोनी एक्स्पीरिया Zअल्ट्रा 
सोनी एक्स्पीरिया जैड अल्ट्रा पतला और अकेला वॉटरप्रूफ फुल एच.डी. स्मार्टफोन है। इस वॉटरप्रूफ फुल और डस्ट रेजिस्टेंट फैबलेट (फोनटैबलेट) में 1920x1080 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 6.44 इंच का फुल एच.डी. डिस्प्ले है। इसमें 2.2Ghz क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसैसर लगा है। यह एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर चलता है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी है, जिसमें से यूजर्स को करीब 11 जीबी  स्टोरेज मिलेगी। इसमें 64 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड सपोर्ट करता है।
 
जैड अल्ट्रा में बैटरी 3050mAh की है। इसकी लंबाई 179.4, चौड़ाई 92.2 और मोटाई 6.5 मि.मी. व वजन 212 ग्रैम है। इसमें ऑटोफोकस के साथ 8 मैगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस स्मर्टफोन की कीमत 20,390 रुपए है।

सैमसंग गैलेक्सी अल्फा    
सैमसंग कंपनी का स्मार्टफोन गैलेक्सी अल्फा पहला मैटेलिक बॉडी वाला फोन है। इस फोन का मैटेलिक फ्रेम इसे बेहद स्टाइलिश बनाता है। अल्फा का डिस्प्ले 4.7 इंच है। इस 4G एल.टी.ई. स्मार्टफोन की कीमत 38,900 रुपए है। गैलेक्सी अल्फा 6.7 मि.मी. पतला यह फोन फुल एच.डी. है जिसकी पिक्सल रिजॉल्यूशन 720x1280 है।  
 
सैमसंग के इस फोन में भी सुपर एमोलैड स्क्रीन व ऑक्टा-कोर प्रोसैसर दिया गया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन क्वाड-कोर 1.8Ghz और क्वाड-कोर 1.3Ghz के प्रोसैसर हैं। इसके अलावा, गैलेक्सी अल्फा 2.5 Ghz  के सिर्फ  क्वाड-कोर वेरिएंट के साथ भी मौजूद होगा। शायद ही इससे पहले ऐसा कोई स्मार्टफोन होगा जो अपने प्रोसैसर बेस्ड वेरिएंट के साथ  लांच हुआ होगा। फोन का रियर कैमरा 12 मैगापिक्स्ल है, वहीं फ्रंट कैमरा 2.1 मैगापिक्सल है। 

 

Advertising