अब टि्वटर का "किलर एप्प", याद रखेगा आपका पासवर्ड!

Saturday, Jan 24, 2015 - 05:13 PM (IST)

नई दिल्लीः सोशल वैबसाइट या फिर पोर्टल पर एंट्री के लिए यूजरनेम और पासवर्ड याद रखना काफी झंझट का काम है लेकिन टि्वटर का एक पासवर्ड किलर एप्प आपका यह काम हमेशा के लिए बहुत आसान कर देगा। अब किसी भी इंटरनेट अकाउंट में प्रवेश के लिए आपको यूजरनेम या फिर पासवर्ड को याद रखने की कोई जरूरत नहीं है।
 
अक्तूबर 2014 में सेन फ्रांसिस्को में संपन्न टि्वटर फ्लाइट मोबाइल डेवलपर्स कॉन्फरेंस में डिजिट्स नामक इस मोबाइल एप्प को लांच किया गया था। तब से यह दुनिया भर में स्थित 216 देशों के एंड्रॉयड और आई.ओ.एस. यूजर्स के लिए 28 भाषाओं में उपलब्ध है। यह मोबाइल एप्प "टू फेक्टर ऑथेन्टीकेशन कोड" के आइडिया पर काम करता है। यह वही कोड होता है जो कि आप किसी भी मोबाइल एप्प में प्रवेश के दौरान इस्तेमाल करते हैं। 
 
जानकारी के लिए बताते चलें कि किसी भी मोबाइल एप्प पर प्रवेश से पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और एक कन्फरमेशन कोड भरना होता है। चूंकि यह कन्फरमेंशन कोड हमेशा बदलता रहता है इसलिए पासवर्ड की जरूरत ही नहीं पड़ती है।
 
डिजिट्स फॉर वैब की सहायता से आप इस एप्प को किसी भी अन्य वेबसाइट के साथ अटैच कर उसमें बिना पासवर्ड डाले ही प्रवेश कर सकते हैं। एक खास बात यह है कि अगर आप अपने पीसी से किसी भी ऐसे पोर्टल में प्रवेश करते हैं जिसके साथ यह एप्प एंबेड किया गया है तो आपको दुबारा लॉग इन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस ध्यान रखना कि आपको पूरे समय अपने मोबाइल पर यह एप्प चालू रखना होगा तभी इस सुविधाा का लाभ उठा पाएंगे। 
Advertising